मुख्तारनामा आम
मैं नीलाभ ठाकोर आयु 40 वर्ष पुत्र स्व. डॉ ब्रिज बिहारी लाल ठाकोर पुत्र स्व. श्री फणी
भूषण ठाकोर जाती ब्राह्मण निवासी D 704 राजवीर पैलेस फेज 2 पिम्पले सौदागर , कुनाल आइकॉन रोड पुणे (महाराष्ट्रा) 411027 का हूँ |
यह कि मेरे स्वर्गीय दादाजी स्व श्री फणी
भूषण ठाकोर का एक मकान जिसका भूखंड संख्या वर्तमान में 194 A अटाला स्कीम है, तथा. आवंटन के समय 5
-अयला स्कीम या
एमबीएस हॉर्पिटल के सामने सिविल लाइन्स कोटा राजस्थान मै
स्थित है। जिसकी भूमि की पैमाईश 6318
वर्गफुट है। यह कि उक्त मकान से भूखण्ड को स्व.
श्री फणीभूषण ठाकोर ने सिटी इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कोटा
से क्रय करने के पश्चात् निर्मित कराया है, जिस पर उनके
स्वर्गवास के पश्चात् उनके उत्तरादिकारियों का कब्जा चला आ रहा है। चूंकि हमें मकान का
नगर निगम कोटा से पट्टा प्राप्त करना है एवं इस संबंध में
अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण करने है और (मैं कोटा से बाहर निवास
करता हूं) इसलिए इस संबंध में किये
जाने वाले कार्य
को पूर्ण करने में मुझे अत्यंत असुविधा होती है, इसलिये मैं उपरोक्त
वर्णित मकान में मेरे अविभाजित सम्मिलित हक के संबंध में समस्त प्रकार के आवश्यक कार्य पूर्ण करने के लिये मेरे
चचाजी श्री राकेश कुमार ठाकोर आयु 71 वर्ष, आत्मज स्व0 श्री फणीभूषण जाति ब्राह्मण मिवासी- म॑ नं. 36, बालाजी नगर, मनवाखेड़ा , उदयपुर, राजस्थान आधार
क्रमांक 552245912457 व पैन नंबर AAPPT5852L
को अपना मुख्तारआम नियुक्त करता हूं और अधिकृत
करता हूं. कि मेरे मुखतारआम उक्त मकान का पट प्राप्त करने हेतु आवेदन करें, इस क्रम में शपथ पत्र, अण्डर्टेकिंग या
अन्य दस्तावेज नगर निगम /नगर विकास न्यास / अन्य सक्षम अधिकारी के यहां प्रस्तुत
करें, दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर करें,
पट्टा प्राप्ति हेतु राशि जमा करें, जमा राशि वापिस
प्राप्त करें, मुख्तारआम स्वयं के नाम पर अथवा आवश्यकता होने पर हमारे नाम पर पट्टा
प्राप्त करें, पट्टे पर अपने हस्ताक्षर करें, पट्टे की पंजीयन संबंधी समस्त कार्यवाहियां अपने हस्ताक्षर से
पूर्ण करें एवं इस मकान को विक्रय करें, विक्रय प्रतिफल प्राप्त करें, आगिम भुगतान प्राप्त करें, विक्रय पत्र, विक्रय अनुबन्धी
पत्र निष्पादित करें, विक्रय पत्र के पंजीयन संबंधी कार्यवाहियां सम्बंधित उपपंजीयक के
समक्ष पूर्ण करें तथा इस मकान को विक्रय करने के क्रम में जो भी कार्यवाहियां पूर्ण
करनी हो वह सभी अपने हस्ताक्षरों से पूर्ण करने को
मुख्तारआम अधिकृत होंगे। इस मकान के संबंध में यदि कोई विवाद
उत्पन्न होता है या कोई कार्यवाही करना, आवश्यक होता है तो मुख्तारआम सक्षम न्यायालय अथवा कार्यालय
में अपने हस्ताक्षरों से वाद पत्र प्रस्तुत करने, प्रतिवाद पत्र प्रस्तुत करने, साक्ष्य प्रस्तुत
करने, सक्षम पत्र प्रस्तुत करने, प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने, वकील नियुक्त करने आदि समस्त कार्यो को
संपन्न करने को अधिकृत होंगे। इस मकान को किराये पर देने, किरायेदार के पक्ष
में किरायानामा आलेखित करने, किराया राशि प्राप्त करने, मकान को खाली करने, मकान पर कब्जा
प्राप्त करने, आवश्यकता होने पर किययेदार के विरूद्व सक्षम न्यायालय में कार्यवाही करने, रसीद जारी करने आदि
समस्त कार्यो
को मुख्तारआम अपने हस्ताक्षर से पूर्ण करने को अधिकृत होंगे।
यह कि मुख्तारआम को अपने हस्ताक्षरोँ से इस उपरोक्त वर्णित
मकान के संबंध में व समस्त कार्यवाहियां करने के अधिकार प्राप्त हाँगे जो कार्यवाहियां मैं स्वयं उपस्थित होकर अपने
हस्ताकषरों से पूर्ण करने को अधिकृत हूँ,
तथा मुख्तारआम
द्वारा की गई समस्त प्रकार की कार्यवाहियां मेरी ओर से की हुई
मानी जाएगी तथा उक्त कार्यवाहियों से मै पूर्णरूप से पाबंद रहूँगा ।
अतः यह मुख्तारनामा आम मैने मेरी स्वैच्छा एवं रिथर बुद्धि से
बिना किसी दबाव के निष्पादित कर दिया है, जो सनद रहे व वक्त
जरूरत काम आवे।
स्थान - पुणे हस्ताक्षर
हस्ताक्षर मुख्तारआम
दिनांक
गवाह
१.
२.
---------------------------------------------
मुख्तारनामा आम
मैं श्रीमती परुलता ठाकोर आयु 70 वर्ष पत्नी स्व. डॉ ब्रिज बिहारी लाल ठाकोर पुत्र स्व. श्री फणी
भूषण ठाकोर जाती ब्राह्मण निवासी 3 क 56 हिरण मगरी सेक्टर 5 की हूँ
यह कि मेरे स्वर्गीय ससुर स्व श्री फणी
भूषण ठाकोर का एक मकान जिसका भूखंड संख्या वर्तमान में ॥94 - ए है तथा. आवंटन के समय 5
-अयला स्कीम या
एमबीएस हॉर्पिटल के सामने सिविल लाइन्स कोटा राजस्थान मै
स्थित है। जिसकी भूमि की पैमाईश 6318
वर्गफुट है। यह कि उक्त मकान से भूखण्ड को स्व.
श्री फणीभूषण ठाकोर ने सिटी इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कोटा
से क्रय करने के पश्चात् निर्मित कराया है, जिस पर उनके
स्वर्गवास के पश्चात् उनके उत्तरादिकारियों का कब्जा चला आ रहा है। चूंकि हमें मकान का
नगर निगम कोटा से पट्टा प्राप्त करना है एवं इस संबंध में
अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण करने है और (मैं कोटा से बाहर निवास
करती हूं) मेरी उम्र अधिक होने के कारण मुझे इस संबंध में किये
जाने वाले कार्य
को पूर्ण करने में मुझे अत्यंत असुविधा होती है, इसलिये मैं उपरोक्त
वर्णित मकान में मेरे अविभाजित सम्मिलित हक के संबंध में समस्त प्रकार के आवश्यक कार्य पूर्ण करने के लिये मेरे
देवर श्री राकेश कुमार ठाकोर आयु 71 वर्ष, आत्मज स्व0 श्री फणीभूषण जाति ब्राह्मण मिवासी- म॑ नं. 36, बालाजी नगर, मनवाखेड़ा , उदयपुर, राजस्थान आधार
क्रमांक 552245912457 व पैन नंबर AAPPT5852L
को अपना मुख्तारआम नियुक्त करता हूं और अधिकृत
करता हूं. कि मेरे मुखतारआम उक्त मकान का पट प्राप्त करने हेतु आवेदन करें, इस क्रम में शपथ पत्र, अण्डर्टेकिंग या
अन्य दस्तावेज नगर निगम /नगर विकास न्यास / अन्य सक्षम अधिकारी के यहां प्रस्तुत
करें, दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर करें,
पट्टा प्राप्ति हेतु राशि जमा करें, जमा राशि वापिस
प्राप्त करें, मुख्तारआम स्वयं के नाम पर अथवा आवश्यकता होने पर हमारे नाम पर पट्टा
प्राप्त करें, पट्टे पर अपने हस्ताक्षर करें, पट्टे की पंजीयन संबंधी समस्त कार्यवाहियां अपने हस्ताक्षर से
पूर्ण करें एवं इस मकान को विक्रय करें, विक्रय प्रतिफल प्राप्त करें, आगिम भुगतान प्राप्त करें, विक्रय पत्र, विक्रय अनुबन्धी
पत्र निष्पादित करें, विक्रय पत्र के पंजीयन संबंधी कार्यवाहियां सम्बंधित उपपंजीयक के
समक्ष पूर्ण करें तथा इस मकान को विक्रय करने के क्रम में जो भी कार्यवाहियां पूर्ण
करनी हो वह सभी अपने हस्ताक्षरों से पूर्ण करने को
मुख्तारआम अधिकृत होंगे। इस मकान के संबंध में यदि कोई विवाद
उत्पन्न होता है या कोई कार्यवाही करना, आवश्यक होता है तो मुख्तारआम सक्षम न्यायालय अथवा कार्यालय
में अपने हस्ताक्षरों से वाद पत्र प्रस्तुत करने, प्रतिवाद पत्र प्रस्तुत करने, साक्ष्य प्रस्तुत
करने, सक्षम पत्र प्रस्तुत करने, प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने, वकील नियुक्त करने आदि समस्त कार्यो को
संपन्न करने को अधिकृत होंगे। इस मकान को किराये पर देने, किरायेदार के पक्ष
में किरायानामा आलेखित करने, किराया राशि प्राप्त करने, मकान को खाली करने, मकान पर कब्जा
प्राप्त करने, आवश्यकता होने पर किययेदार के विरूद्व सक्षम न्यायालय में कार्यवाही करने, रसीद जारी करने आदि
समस्त कार्यो
को मुख्तारआम अपने हस्ताक्षर से पूर्ण करने को अधिकृत होंगे।
यह कि मुख्तारआम को अपने हस्ताक्षरोँ से इस उपरोक्त वर्णित
मकान के संबंध में व समस्त कार्यवाहियां करने के अधिकार प्राप्त हाँगे जो कार्यवाहियां मैं स्वयं उपस्थित होकर अपने
हस्ताकषरों से पूर्ण करने को अधिकृत हूँ,
तथा मुख्तारआम
द्वारा की गई समस्त प्रकार की कार्यवाहियां मेरी ओर से की हुई
मानी जाएगी तथा उक्त कार्यवाहियों से मै पूर्णरूप से पाबंद रहूंगी ।
अतः यह मुख्तारनामा आम मैने मेरी स्वैच्छा एवं रिथर बुद्धि से
बिना किसी दबाव के निष्पादित कर दिया है, जो सनद रहे व वक्त
जरूरत काम आवे।
स्थान - पुणे हस्ताक्षर
हस्ताक्षर मुख्तारआम
दिनांक
गवाह
१.
२.