सहमति -पत्र
कि मैं श्री नीलाभ ठाकोर आयु 40 वर्ष पुत्र स्व. डॉ. ब्रिज बिहारी लाल ठाकोर निवासी D 704 राजवीर पैलेस फेज 2 पिम्पले सौदागर पुणे (महाराष्ट्र ) ईश्वर को साक्षी मानकर निम्न सहमति पत्र आलेखित करते हैं की -
1. यह कि माकन संख्या -194 -ए जिसकी पैमायश 6318 वर्गफुट वाके (5 , अटाला स्कीम ), सिविल लाइन्स, नयापुरा, कोटा (राज. ) में स्थित है |
2. यह की उक्त मकान का पट्टा मुकिरा श्री नीलाभ ठाकोर के चाचाजी श्री राकेश कुमार ठाकोर आयु 71 वर्ष पुत्र स्व. श्री फणी भूषण ठाकोर जाति ब्राह्मण निवासी मकान नंबर 36 ,बालाजी नगर, मनवाखेड़ा ,उदयपुर (राज. ) अपने नाम से बनवाना चाहते हैं | इसमें मुझे किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है | इसमें मेरी पूर्ण सहमति है |
3. यह कि उक्त मकान का पट्टा श्री राकेश कुमार ठाकोर आयु 71 वर्ष पुत्र स्व. श्री फणी भूषण ठाकोर के नाम बना दिया जावे इसमें मेरी पूर्ण सहमति है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है और नहीं कभी भविष्य में होगी |
4. यह कि उक्त मकान का पट्टा श्री राकेश कुमार ठाकोर आयु 71 वर्ष पुत्र स्व. श्री फणी भूषण ठाकोर के नाम बना दिया जाने में किसी प्रकार की अनिमितता पाई जाएगी तो उसकी समस्त जिम्मेदारी मेरी स्वयं की होगी
दिनांक : हस्ताक्षर -
हस्ताक्षर गवाहान :-